उमेश डोभाल स्मृति समारोह 29 और 30 मार्च को स्व. पत्रकार उमेश डोभाल के गांव पौड़ी के सिरोली में आयोजित किया जाएगा।
- Alok Uniyal
- Mar 1
- 1 min read
पर्वतीय पत्रकारिता के पुरोधा, स्वर्गीय उमेश डोभाल की स्मृति में, 29 और 30 मार्च को उनके गाँव सिरोली (जनपद पौड़ी) की शांत, सौंधी धरती पर उमेश डोभाल स्मृति समारोह का आयोजन होगा। यह केवल एक समारोह नहीं, बल्कि विचार, साहित्य और जनपक्षधरता का वार्षिक संगम है, जहाँ शब्द और सरोकार एक साथ धड़कते हैं।
उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट बीते वर्षों से इस आयोजन के माध्यम से उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करता रहा है, जिन्होंने पत्रकारिता, साहित्य, जनसरोकार और संस्कृति की लौ को अपनी निष्ठा व कर्म से प्रज्वलित रखा है। इस वर्ष भी उमेश डोभाल स्मृति सम्मान, राजेंद्र रावत ‘राजू’ स्मृति जनसरोकार सम्मान, गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ स्मृति जनकवि सम्मान सहित मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
ट्रस्ट के महासचिव नरेश नौडियाल के अनुसार, उमेश डोभाल स्मृति सम्मान 2024 महावीर रांवलटा को उनकी साहित्यधर्मिता, अटूट समर्पण, प्रेरणादायक व्यक्तित्व और अनुकरणीय रचनात्मकता के लिए दिया जाएगा।
इस अवसर पर—
राजेंद्र रावत ‘राजू’ स्मृति जनसरोकार सम्मान – संस्कृति संवर्धन के प्रति अविचल प्रतिबद्धता के लिए मसूरी के समीर शुक्ला को।
गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ स्मृति जनकवि सम्मान – जनपक्षीय कविता के सशक्त स्वर के रूप में अल्मोड़ा के हर्ष काफर को।
यह आयोजन केवल पुरस्कारों का मंच नहीं, बल्कि उस विचारधारा का उत्सव है जो पहाड़ की मिट्टी, उसकी संस्कृति, उसकी पीड़ा और उसकी अस्मिता से गहराई से जुड़ी है।





Comments