आसमान
- Umesh Dobhal
- Sep 27, 2022
- 1 min read
अनचाहे सम्बन्धों की
अखर गई यह बरखा
बिन बुलाये क्यों कर
आई यह मूसलाधार वर्षा
सिमट गई फाल्गुन की
मदमाती गांव की धरती
पूस गांव की कंपकंपी को
फिर बुला लाई यह बरखा
अधूरे जोते खेतों से
हल आ गया वापस घर में
दादी की फिर जल गई धूनी
जिसे घेर कर बैठे हैं नाती-पोते
हाथ गरमाते सुन रहे हैं वो
दादी के मुंह से खट्टे-मीठे किस्से
आसमान की मां ने कहा था
कुछ और बन लो
पर आसमान न बनना भूल से बेटा
बेमौसम बरसोगे-गाली खाओगे
हठी था बेटा
मां की एक न सुनी
और आसमान बन गया अपनी हठ में
इसलिये जब तब गाली खाता है
फिर भी अपनी ही मर्जी करता है
यह कह कर खरी खोटी सुनाई आसमान को दादी ने।
– उमेश डोभाल
Comentários