पेड़, हरियाली और सड़क
- Umesh Dobhal
- Sep 25, 2022
- 1 min read
गाड़ी सड़क पर.दौड़ रही है
यहां एक जंगल था
हरा-भरा और दृष्टिपथ तक फैलता हुआ
और एक नदी थी
तस्वीरें उभर रही हैं
कई पहाड़ियों को पीछे छोड़कर
अब खूबसूरत टीले से होकर गुजरती गाड़ी
इस मोड़ पर एक पेड़ था
पेड़ जवान था
पेड़ अब गायब है
टीले पर उग गये हैं कुछ अजनबी पेड़
टीले को उसकी हरियाली लौटा दो
इस बार पहाड़ पर लौटते हुए
सूख गई है भीतर की नमी।
– उमेश डोभाल
Comments