सोचो मेरा क्या होगा
- Umesh Dobhal
- Sep 27, 2022
- 1 min read
दिन जमाने को दे दिया
रात तो मेरी रहने दो
अश्क थमे हैं आंखों में
रात को इनको बहने दो
तुमने जो मांगा हमने दिया है
बस अंधेरा रहने दो
जब सब तुम ही ले लोगे
सोचो मेरा क्या होगा तब
फिर मैं तो आदी हूं इनका
तुम तो इतने नाजुक हो।
– उमेश डोभाल
Comments