सूरज मेरा आराध्य है
- Umesh Dobhal
- Sep 26, 2022
- 1 min read
सरल बातें
जो रोज घटती हैं
अक्सर सरल नहीं होती
सूरज रोशनी देता है
दिन भर एक चमकदार रोशनी
अंधेरे से जूझते इंसानों का
पथ प्रदर्शक है सूरज
पहाड़ की छाती को फोड़कर
निकला हुआ अग्निकलश
सूरज आग का गोला है
ठंड से ठिठुरते करोड़ों जनों के वास्ते
सूरज ताप है
सोचने समझने के लिए बारूद है
सूरज शक्तिपुंज है
सूरज मेरा आराध्य है।
– उमेश डोभाल
Comments